नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन का तबादला निरस्त 

ग्वालियर । मध्यप्रदेश शासन ने नगर निगम ग्वालियर के आयुक्त संदीप कुमार माकिन आईएएस की भोपाल पदस्थापना निरस्त कर दी है। उन्हें पुनरू ग्वालियर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है।ज्ञातव्य है कि उन्हें पिछले सप्ताह पूर्ववर्ती सरकार ने संचालक भोपाल गैस त्रासदी एवं राहत एवं पुर्नवास के पद पर पदस्थ किया था। उनकी जगह भेजे गये हर्ष दीक्षित अपर कलेक्टर जबलपुर को वापस वहीं पदस्थ कर दिया गया है। उक्त तबादला आदेश मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने आज जारी किये हैं।