ग्वालियर। कोरोना त्रासदी झेल रहे स्थानीय लोगों के लिए एक राहतभरी खबर आई है। ग्वालियर में अब कोरोना सेम्पल की जांच जल्दी हो सकेगी। ग्वालियर में पहले डीआरडीओ में जांच शुरू हुई है बताया जा रहा है की आगामी 24 घंटों के भीतर गजराराजा मेडिकल कॉलेज की भी जांच का काम शुरू कर देगी।
सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज में इस लेब को बनाने का काम अंतिम चरण में है। इसके लिए स्टाफ की ट्रेनिंग का काम पूरा हूँ गया है और बाकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। उम्मीद है आगामी चौबीस घंटों में इस लेब में कोरोना सेम्पल की जांच शुरू हो जायेगी . इससे न केवल ग्वालियर अपितु आसपास के अनेक जिलों के लोगों को भी राहत मिलेगी क्योंकि शुरूआती दौर में जांच के लिए सेम्पल पुणे जाते थे जिनकी रिपोर्ट आने में काफी देर लगती थी। कुछ डिंप पहले रक्षा मंत्रालय ने ग्वालियर स्थित डीआरडीओ लेब में सिविल लोगों के कोरोना सेम्पल जांच की इज़ाज़त दी जिसके चलते यहाँ भी जांच शुरू हुई जिसके चलते जांच रिपोर्ट जल्दी मिलना शुरू हुआ। अब एक और लेब शुरू होने से जांच कार्य में और भी तेजी आएगी।