अपेक्स बैंक, दुग्ध महासंघ सहित सभी जिला बैंकों के प्रशासकों को हटाया

भोपाल । अपेक्स बैंक, दुग्ध महासंघ सहित जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में नियुक्त सभी प्रशासकों को शिवराज सरकार ने बुधवार को हटा दिया। कमल नाथ सरकार ने कांग्रेस नेताओं को उपकृत करने के लिए प्रशासक बनाया था। सहकारिता विभाग ने सभी बैंकों में नियुक्त प्रशासकों की सूची बनाकर मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी थी।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश मिलने पर बुधवार को सहकारिता आयुक्त डॉ.एमके अग्रवाल ने सभी अशासकीय प्रशासकों को हटाते हुए सहकारिता विभाग के अधिकारियों को प्रशासक नियुक्त कर दिया है। दुग्ध महासंघ के प्रशासक प्रमुख सचिव सहकारिता और अपेक्स बैंक के प्रशासक आयुक्त सहकारिता होंगे।